बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट पर गंभीर आरोप, यूट्यूबर ने उठाए नैतिक सवाल

By Editorial Team 3 Views
3 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत के साथ ही यह शो विवादों में घिर गया है। इस बार शो की थीम ‘टाइम का तांडव’ (Time Ka Tandav) है, जिसने दर्शकों को उत्साहित किया, लेकिन कंटेस्टेंट्स की एंट्री से ही विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है। खासकर इन्फलुएंसर रजत दलाल (Rajat Dalal) की मौजूदगी पर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है।

रजत दलाल के खिलाफ आपराधिक मामले

Criminal Case Against Rajat Dalal: रजत दलाल की एंट्री ने शो के फैंस को हैरान कर दिया है। उनपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिससे शो की नैतिकता पर सवाल उठने लगे हैं। यूट्यूबर श्वेताब गंगवार (Shwetabh Gangwar) ने अपने एक वायरल वीडियो में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, “रजत जैसे व्यक्ति को शो में शामिल करना नैतिक रूप से गलत है।”

शो के मेकर्स पर आरोप

श्वेताब ने बिग बॉस 18 के निर्माताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ टीआरपी और पैसे के लिए ऐसे लोगों को शो में बुलाना गलत है। उन्होंने अपने वीडियो में कहा, “जब मैंने सुना कि रजत दलाल शो का हिस्सा हैं, तो मुझे यह पूरी तरह गलत लगा।” उन्होंने यह भी कहा कि रजत के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एक घटना में उन्होंने किसी को हेलमेट से मारा था।

रजत दलाल की विवादास्पद छवि

रजत दलाल (Rajat Dalal) सोशल मीडिया पर अपने विवादास्पद वीडियो और धमकाने वाले रवैये के लिए पहले से ही मशहूर हैं। शो के पहले दिन उन्होंने यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) के खिलाफ खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इसके अलावा, एक अन्य घटना में उनका नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने एक बाइकर को अपनी कार से टक्कर मारी और बाद में यह कहा कि ‘कोई बात नहीं, यह तो रोज की बात है।’

शो में शामिल अन्य सेलेब्स

‘बिग बॉस 18’ के इस सीजन में रजत के अलावा और भी कई मशहूर सेलेब्रिटीज़ की एंट्री हुई है, जिनमें तजिंदर सिंह बग्गा (Tajinder Singh Bagga), शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirodkar) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) जैसे नाम शामिल हैं। इन सभी की एंट्री ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा और शो को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।

‘बिग बॉस 18’ का यह नया सीजन कलर्स टीवी (Colors TV) पर प्रसारित हो रहा है और हर एपिसोड के साथ नए विवादों को जन्म दे रहा है।

Share This Article
Exit mobile version
x