Devoleena Baby: ‘Gopi Bahu’ बनीं मां, बेटे को दिया जन्म, पूरी नहीं हो पाई ये ख्वाहिश

Devoleena Bhattacharjee ने फैंस के साथ शेयर की गुड न्यूज़, सोशल मीडिया पर बधाइयों की भरमार

By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

Devoleena Bhattacharjee Becomes Mother: मशहूर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के घर खुशियां आ गई हैं। ‘गोपी बहू’ के नाम से फेमस देवोलीना ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया है।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक पैम्फलेट वीडियो शेयर कर बेटे के जन्म की जानकारी दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और नेटिजन्स की ओर से उन्हें जमकर बधाइयां मिल रही हैं। कमेंट सेक्शन में शुभकामनाओं का तांता लग गया है।

हालांकि, देवोलीना ने पहले ही अपनी ख्वाहिश जताई थी कि उन्हें पहली संतान के रूप में बेटी चाहिए थी, लेकिन बेटे के जन्म के बाद उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो सकी।

Devoleena Bhattacharjee और उनके पति शहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) की शादी को 2 साल पूरे हो गए हैं। अब हर किसी को उनके बेटे की पहली झलक और नाम का बेसब्री से इंतजार है।

कुछ ही समय पहले देवोलीना की गोद भराई की रस्म बहुत धूमधाम से पूरी हुई थी। इस मौके पर उनके परिवार के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी शिरकत की थी। फंक्शन में देवोलीना ने सिल्क पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी और मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी और मंगलसूत्र के साथ पति शहनवाज संग पोज़ देती नजर आईं।

Share This Article
Exit mobile version
x