एल्विश यादव ने स्वरा भास्कर पर किया भद्दा कमेंट, यूजर्स ने किया ट्रोल

Editorial Team
By Editorial Team 44 Views
2 Min Read
Elvish Yadav's Controversial Remark On Swara Bhaskar, Social Media Erupts
(Image Source: Social Media Sites)

Elvish Yadav-Swara Bhaskar Controversy: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और उनके पति फहाद अहमद (Fahad Ahmed) पर ऐसा कमेंट किया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

एल्विश यादव का ट्वीट

एल्विश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद पर निशाना साधा। ट्वीट में एल्विश ने लिखा, “स्वरा को हिजाब में न रखने के लिए ये तुम्हारी सजा है।” इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने एल्विश यादव को ट्रोल करना शुरू कर दिया, जबकि कुछ उनके समर्थन में भी आए हैं।

- Advertisement -

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद का विवाद

दरअसल, स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद हाल ही में महाराष्ट्र चुनाव में हार गए थे, और इस हार का ठीकरा उन्होंने EMV (Election Management Vehicle) पर फोड़ा था। एल्विश यादव ने इस हार को लेकर फहाद पर तंज कसते हुए यह विवादास्पद ट्वीट किया।

कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बने रहते हैं एल्विश यादव

एल्विश यादव का नाम अक्सर विवादों में रहता है। उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है और कुछ मामलों में तो वह जेल भी जा चुके हैं। अब देखना होगा कि इस नए बयान पर स्वरा भास्कर क्या प्रतिक्रिया देती हैं, क्योंकि वह अक्सर अपने खिलाफ ऐसे आरोपों पर खुलकर प्रतिक्रिया देती हैं।

- Advertisement -

नोट: इस घटना से एल्विश यादव और स्वरा भास्कर के फैंस के बीच एक नई बहस छिड़ चुकी है, जो आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकती है।

Share This Article
x