Celebrity MasterChef में पहला शॉकिंग एलिमिनेशन, इस कंटेस्टेंट का सफर हुआ खत्म!

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 39 Views
3 Min Read
First Shocking Elimination In Celebrity Masterchef, This Contestant's Journey Ends!
(Image Source: Social Media Sites)

Celebrity MasterChef First Elimination: सेलिब्रिटी कुकिंग शो Celebrity MasterChef के दूसरे हफ्ते में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां एक मजबूत कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया गया। इस एलिमिनेशन ने फैंस को चौंका दिया है।

शॉकिंग एलिमिनेशन से हिला शो

Sony LIV के मशहूर कुकिंग रियलिटी शो Celebrity MasterChef में इस हफ्ते पहला एविक्शन देखने को मिला। कैप्टन Tejasswi Prakash और Kavita Singh की टीम के बीच Team Service Challenge हुआ, जिसमें Kavita Singh की टीम विजेता बनी। वहीं, Tejasswi Prakash की टीम को Black Apron Challenge में जाना पड़ा, जहां एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म होना तय था। लेकिन इस एलिमिनेशन में जिस सेलिब्रिटी का नाम सामने आया, उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया।

- Advertisement -

Black Apron Challenge में कड़ी टक्कर

दूसरे हफ्ते के Black Apron Challenge में Tejasswi Prakash, Usha Nadkarni, Nikki Tamboli, Chandan Prabhakar और Gaurav Khanna को नॉमिनेट किया गया था। एलिमिनेशन से पहले निक्की तंबोली ने कहा कि Kavita Singh की टीम के दो कंटेस्टेंट्स को डेंजर जोन में होना चाहिए था, लेकिन उन्हें ग्रुप परफॉर्मेंस के कारण बचा लिया गया। उन्होंने Archana Gautam और Rajiv Adatia का नाम लिया और उन्हें कमजोर कंटेस्टेंट बताया, जिससे Archana Gautam ने असहमति जताई और दोनों के बीच बहस भी हो गई।

कौन हुआ एलिमिनेट?

Black Apron Challenge में सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी बेहतरीन कुकिंग स्किल्स दिखाने की कोशिश की, लेकिन बॉटम 2 में Chandan Prabhakar और Tejasswi Prakash आ गए। आखिरकार, बेहद कड़ी टक्कर के बाद Chandan Prabhakar का सफर यहीं खत्म हो गया और उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।

- Advertisement -

थोड़े से अंतर से बचे तेजस्वी प्रकाश

शेफ Ranveer Brar ने बताया कि Tejasswi Prakash बहुत कम अंतर से बच गईं, जबकि Chandan Prabhakar को एलिमिनेट कर दिया गया। Chandan Prabhakar का पहला हफ्ता शो में काफी संघर्षपूर्ण रहा था, लेकिन दूसरे हफ्ते उन्होंने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि, इस बार वह अपनी कुकिंग स्किल्स से जजेस को पूरी तरह इम्प्रेस नहीं कर सके और उन्हें शो छोड़ना पड़ा।

Share This Article
x