Hina Khan के पोस्ट से फैंस को लगा झटका, बोलीं- ‘सब खत्म होना जरूरी…’

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 40 Views
2 Min Read
Hina Khan's Post Shocked Fans, She Said 'everything Has To End...'
(Image Source: Social Media Sites)

Hina Khan Emotional Post: टीवी एक्ट्रेस Hina Khan के हालिया पोस्ट ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। Breast Cancer से जूझ रहीं एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ऐसा क्या शेयर किया, जिसने सबको डरा दिया? आइए जानते हैं पूरी खबर।

Hina Khan Emotional Post: मशहूर टीवी एक्ट्रेस Hina Khan इन दिनों Breast Cancer से लड़ाई लड़ रही हैं। वह तीसरे स्टेज पर हैं और इस गंभीर बीमारी का हिम्मत से सामना कर रही हैं। हमेशा अपने फैंस के साथ जुड़ी रहने वाली हिना ने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने उनके चाहने वालों को डरा दिया। उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखी बातों ने फैंस को चिंता में डाल दिया है। आखिर हिना ने ऐसा क्या कहा?

- Advertisement -

Hina Khan के पोस्ट से घबराए फैंस

हाल ही में Hina Khan ने अपने Instagram Story में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था— “कुछ नया शुरू होने के लिए सब खत्म होना जरूरी होता है।” इस गहरी बात को पढ़कर उनके फैंस घबरा गए और उनकी सेहत को लेकर परेशान हो गए। हालांकि, यह संभव है कि हिना का इरादा सिर्फ मोटिवेशन देने का हो, लेकिन फिर भी उनके शब्दों ने कई सवाल खड़े कर दिए।

Hina Khan ने पोस्ट में क्या लिखा?

हिना खान द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा था—
“कुछ ब्रिज तब सबसे खूबसूरत लगते हैं, जब वे जल जाते हैं। जब आप पहले जैसे नहीं रहते, जब आप तय करते हैं कि आपको अपने पुराने वर्जन को पीछे छोड़ना है, तो उसमें भी एक सुकून है। किसी भी नई शुरुआत के लिए सबकुछ खत्म होना जरूरी होता है।”

- Advertisement -

Hina Khan ने Farah Khan के साथ बनाया खाना

हाल ही में मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर Farah Khan हिना से मिलने पहुंचीं। उन्होंने हिना की हिम्मत और जज्बे की सराहना की। इस मुलाकात में दोनों ने मिलकर टेस्टी खाना भी बनाया। Farah Khan ने हिना की जर्नी के बारे में जाना और उनकी हिम्मत की जमकर तारीफ की।

Share This Article
x