Anupama: अनुपमा में राही को सता रही अनुज की याद, प्रेम का सच लाएगा नई उलझनें

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
In Anupama, Rahi Is Haunted By The Memories Of Anuj
(Image Source: Social Media Sites)

Anupama (अनुपमा): आने वाले एपिसोड्स में शाह परिवार क्रिसमस (Christmas) सेलिब्रेट करने की तैयारी करता दिखेगा। शाह परिवार की सभी लड़कियां साड़ी पहनने की सोचती हैं। दूसरी तरफ, राही क्रिसमस पार्टी में शामिल न होने का फैसला करती है।

पुजारी ने राही को दी खास सलाह

एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पुजारी, राही को बताता है कि लोग मंदिर में उसका शुक्रिया अदा करने आए हैं। वह उसे यह पल खास बनाने की सलाह देता है। राही डांस करती है और इस दौरान प्रेम (Prem) को याद करती है। अनु (Anupama) उसे डांस करते हुए देख खुश हो जाती है और उसका साथ देती है। दूसरी ओर, बा परिवार से पूजा करने के बाद क्रिसमस सेलिब्रेशन की बात कहती हैं।

- Advertisement -

राही की परेशानी ने अनुपमा को किया चिंतित

शाह परिवार क्रिसमस ट्री को सजाने में व्यस्त है। माही (Maahi) लाल साड़ी पहनकर प्रेम को इम्प्रेस करने का सोचती है। इसी बीच अनुपमा राही से उसकी परेशानी का कारण पूछती है। राही कहती है कि उसे अपने पिता अनुज (Anuj) की बहुत याद आ रही है। वह प्रेम को भी याद करते हुए भावुक हो जाती है। अनुपमा उसे समझाती है कि उसे अपनी चिंताओं को भगवान पर छोड़ देना चाहिए।

प्रेम का खुलासा और राही की उलझन

अनुपमा समझ जाती है कि राही किसी बात से बहुत परेशान है। वह चाहती है कि राही उससे अपने दिल की बात साझा करे। राही क्रिसमस पार्टी में शामिल होने से इनकार कर देती है। इसी बीच, राही और प्रेम टकराते हैं। प्रेम उससे कहता है कि उसकी मां के बाद राही ने ही उसे सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया है। राही सोचती है कि अनुज के बाद, उसने प्रेम पर भरोसा किया था।

- Advertisement -

अनुपमा करेगी प्रेम की सच्चाई का खुलासा

आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, प्रेम की सच्चाई जानने का फैसला करती है। वह राही की मानसिक स्थिति को लेकर भी चिंतित है। वहीं, प्रेम, गायत्री निवास (Gayatri Nivas) देखकर हैरान हो जाता है।

Share This Article
x