कॉमेडी की दुनिया में इतिहास रच चुके Khichdi शो के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। 25 साल बाद यह लोकप्रिय फैमिली ड्रामा एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। Khichdi 3 (खिचड़ी 3) के रूप में यह फिल्म 2027 में दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है।
पुराने चेहरे, नई कहानी, दोगुनी मस्ती
टीवी पर 2002 में शुरू हुआ Khichdi शो भारतीय दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुका है। Khichdi 3 फिल्म को लेकर इसकी स्टारकास्ट भी उत्साहित है। इस बार फिर से JD Majethia (जेडी मजीठिया), जो शो में Himanshu का किरदार निभाते हैं, ने फिल्म की घोषणा कर फैंस को खुश कर दिया है।
न्यूज़ 24 से बातचीत में JD Majethia ने कहा, “फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। सभी पुराने कलाकार वापसी करेंगे और साथ ही कुछ नए चेहरे भी फिल्म में नजर आएंगे। दर्शकों का टेस्ट समय के साथ बदला है, लेकिन Khichdi का मकसद हमेशा लोगों को हंसाना ही रहेगा।”
Khichdi है परिवार की पिकनिक
JD Majethia ने कहा कि “Khichdi एक ऐसी फिल्म है जिसे पूरा परिवार साथ बैठकर देख सकता है। यह एक पिकनिक की तरह है, जिसमें सिर्फ हंसी और मस्ती होती है। कहानी में कुछ नई परतें जोड़ने की कोशिश जरूर होगी, लेकिन हंसी ही फिल्म की असली जान होगी।”
एक पुराने एपिसोड की यादें भी ताजा कीं
2002 में जब शो शुरू हुआ था, तब एक एपिसोड में Jayshree के हाथों में मेहंदी दिखाना एक संवेदनशील मुद्दा था क्योंकि वह विधवा थीं। JD Majethia ने बताया कि “इस एपिसोड को लेकर पाकिस्तान से एक ईमेल आया था जिसमें लिखा था कि ‘Khichdi’ हमें सिर्फ हंसाने के लिए पसंद है, गंभीर बातें हम और जगह देख लेते हैं।”
2027 में होगी Khichdi 3 की धमाकेदार रिलीज
Khichdi 3 फिल्म 2027 में रिलीज होगी, जो इस शो की 25वीं सालगिरह का भी हिस्सा होगी। फिल्म में पुराने किरदारों के साथ कुछ नए ट्विस्ट और चेहरे नजर आएंगे। यह फिल्म न सिर्फ पुराने दर्शकों को बीते दिनों की याद दिलाएगी, बल्कि नई पीढ़ी को भी हंसी की ताजगी का एहसास कराएगी।