कपिल शर्मा का बेहूदा सवाल: Atlee ने दिया सुलझा हुआ जवाब, भड़के यूजर्स ने लगाई क्लास

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
3 Min Read
Kapil Sharma's Stupid Question Atlee Gave A Clear Answer
(Image Source: Social Media Sites)

Kapil Sharma के फेमस शो The Great Indian Kapil Show में इस बार जाने-माने निर्देशक Atlee मेहमान बनकर पहुंचे। शो में कपिल शर्मा ने Atlee से एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। यूजर्स का कहना है कि कपिल का यह सवाल बेहूदा था और उन्होंने Atlee का अपमान किया है।

कपिल शर्मा का हंसाने वाला अंदाज हमेशा से ही दर्शकों को पसंद आता रहा है। लेकिन जब मजाक की सीमा पार हो जाती है, तो वह आलोचना का कारण बन जाता है। Atlee के साथ कपिल शर्मा का मजाक कुछ ऐसा ही बन गया। दरअसल, कपिल ने Atlee से उनके लुक को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से सवाल किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं।

- Advertisement -

कपिल का सवाल और Atlee का जवाब

Kapil Sharma ने शो में Atlee से पूछा, “आप इतने यंग हैं और इतने बड़े प्रोड्यूसर बन गए हैं। कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी से मिलने गए हों और उन्होंने पूछा हो कि Atlee कहां है?” कपिल का यह सवाल सुनकर Atlee तुरंत समझ गए कि कपिल का इशारा उनके लुक पर है। हालांकि, उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर किए बिना बड़े ही सलीके से जवाब दिया।

Atlee ने कहा, “मुझे मुरुगदास सर का बहुत शुक्रगुजार हूं। मेरी पहली फिल्म उन्होंने प्रोड्यूस की थी और उन्होंने मेरे लुक पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि मेरे नैरेशन पर फोकस किया। किसी को उसके लुक से नहीं बल्कि उसके दिल और काम से जज किया जाना चाहिए।”

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

कपिल शर्मा के इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “Kapil Sharma को ऐसे बेहूदा सवाल नहीं पूछने चाहिए थे।” वहीं, कई लोग Atlee के जवाब की तारीफ कर रहे हैं। Atlee ने जिस धैर्य और शालीनता के साथ कपिल के सवाल का जवाब दिया, वह वाकई काबिले तारीफ है।

Atlee और Kapil Sharma विवाद पर यूजर्स की राय

  • Atlee का जवाब: सलीकेदार और दिल जीतने वाला
  • Kapil Sharma की आलोचना: मजाक की सीमा लांघने का आरोप
  • सोशल मीडिया पर हंगामा: ट्विटर (X), इंस्टाग्राम पर ट्रेंड
Share This Article
x