Karanveer Mehra Kisses Rashmi Desai: ‘Bigg Boss 18’ के विनर Karanveer Mehra इन दिनों अपनी सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में वो फेमस सिंगर Ankit Tiwari की बर्थडे पार्टी में पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात उनकी पुरानी को-स्टार Rashmi Desai से हुई। इस पार्टी में Karanveer ने सबके सामने Rashmi Desai को गाल पर किस कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Ankit Tiwari की पार्टी में मिले Karanveer और Rashmi
मुंबई में सिंगर Ankit Tiwari की बर्थडे पार्टी में कई सेलेब्स पहुंचे थे। इसी दौरान Karanveer Mehra और Rashmi Desai की मुलाकात हुई। पार्टी में केक कटिंग के दौरान Ankit Tiwari ने जैसे ही Rashmi Desai को केक खिलाने के लिए हाथ बढ़ाया, तभी Karanveer Mehra ने अचानक Rashmi के गाल पर किस कर दिया। इस पर Rashmi एक पल के लिए शॉक्ड रह गईं और फिर शर्माते हुए स्माइल करने लगीं।
सोशल मीडिया पर छाया Video
इस वायरल वीडियो में Karanveer Mehra ब्लैक शर्ट और जींस में बेहद डैशिंग लग रहे थे, वहीं Rashmi Desai ने डेनिम ब्लू जंपसूट पहना हुआ था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दोनों की शानदार बॉन्डिंग और मस्ती देखकर फैन्स भी खुश हो गए।
फैन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने जमकर रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, “Karanveer बहुत स्वीट हैं” जबकि दूसरे ने कहा, “Rashmi और Karanveer की केमिस्ट्री कमाल की है”। एक और फैन ने लिखा, “परी हूं मैं” के लीड एक्टर्स को इतने सालों बाद साथ देखकर दिल खुश हो गया।
‘Pari Hoon Main’ की यादें हुई ताजा
बता दें कि Karanveer Mehra और Rashmi Desai ने साल 2008 में शो ‘Pari Hoon Main’ में साथ काम किया था। हालांकि ये शो सिर्फ 132 एपिसोड्स के बाद ऑफ एयर हो गया था, लेकिन दोनों की जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया था।