कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- “वो मेरी फेवरेट…”

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
Kushal Tandon Broke His Silence On His Relationship With Shivangi Joshi
(Image Source: Social Media Sites)

कुशाल टंडन ने खोला दिल, शिवांगी जोशी के साथ अफेयर पर किया बड़ा खुलासा: कुशाल टंडन (Kushal Tandon) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के रिश्ते को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म, क्या है सच?

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता कुशाल टंडन (Kushal Tandon) और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के बीच रिलेशनशिप की अफवाहें काफी समय से सुर्खियों में हैं। हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन हाल ही में सामने आई खबरों ने इसे और भी गर्म कर दिया है, जिसमें दावा किया गया कि दोनों ने सगाई कर ली है।

- Advertisement -

कुशाल टंडन को हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा “शौर्य सम्मान 2025” से नवाजा गया था। इस सम्मान समारोह में कुशाल को बेस्ट टीवी एक्टर का अवार्ड भी मिला। इस मौके पर कुशाल लखनऊ पहुंचे थे।

इस इवेंट के दौरान कुशाल से कई सवाल किए गए, जिनमें से एक सवाल शिवांगी जोशी के साथ रिश्ते को लेकर था। इस पर कुशाल टंडन थोड़े शर्माते हुए मुस्कराए और अपनी फेवरेट को-स्टार के रूप में शिवांगी जोशी का नाम लिया। कुशाल का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और उनके फैंस इसे लेकर काफी खुश हैं।

- Advertisement -

फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया कि कुशाल और शिवांगी के बीच कुछ खास है। हालांकि कुशाल ने इस दौरान रिश्ते के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी मुस्कान ने फैंस की उम्मीदों को और भी मजबूत किया।

Share This Article
x