करवा चौथ पर प्रिंस नरूला के घर आई लक्ष्मी, पत्नी युविका ने दिया बेटी को जन्म

टीवी कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की खुशी का दिन: करवा चौथ पर नन्ही परी का आगमन!

By Savitri Mehta - News Writer 10 Views
1 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) के घर आज का दिन बेहद खास है। करवा चौथ के पावन पर्व पर युविका ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है, जिससे उनके घर लक्ष्मी आई है। हालांकि, इस कपल ने अभी तक इस खुशखबरी का औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन परिवार के एक सदस्य द्वारा यह गुड न्यूज साझा की गई है।

युविका और प्रिंस इस नए सफर की शुरुआत के लिए बेहद उत्साहित हैं और उनके फैंस भी इस ख़ुशखबरी का इंतजार कर रहे थे।

Share This Article
Exit mobile version
x