Laughter Chefs 2: Ankita Lokhande के प्यार पर Vicky Jain का तंज! फैंस बोले- ‘अब तलाक ले लो’

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 1 View
3 Min Read
Laughter Chefs 2 Vicky Jain Taunts Ankita Lokhande's Love
(Image Source: Social Media Sites)

Laughter Chefs 2: अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ (Laughter Chefs 2) में विक्की ने अपनी पत्नी के प्यार को लेकर ऐसा तंज कसा कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। फैंस गुस्से में हैं और अंकिता को तलाक लेने की सलाह दे रहे हैं।

Laughter Chefs 2 में सेलेब्स की मस्ती और कुकिंग

सेलिब्रिटी कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ (Laughter Chefs 2) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस शो में कुकिंग के साथ-साथ सेलेब्स की मस्ती और हंसी-मजाक भी देखने को मिल रहा है। इसमें कई फेमस सेलेब्स शामिल हैं, जो कुकिंग के साथ-साथ एक-दूसरे की टांग भी खींचते हैं। खासतौर पर पति-पत्नी की जोड़ियां दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं। लेकिन हाल ही में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है।

- Advertisement -

Vicky Jain ने Ankita Lokhande के प्यार पर किया तंज

‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) फेम अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की जोड़ी कभी प्यार तो कभी झगड़े को लेकर चर्चा में रहती है। लेकिन इस बार विक्की का एक कमेंट सोशल मीडिया पर उन्हें भारी पड़ गया। शो में भारती सिंह (Bharti Singh) ने पूछा, ‘प्यार क्या है?’ इस पर अंकिता ने कहा, ‘प्यार बहुत सुंदर होता है, उसमें झगड़ा भी होता है।’ इस पर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने मजाक में कहा, ‘एक शब्द गलत बोला आपने- झगड़ा भी होता है? झगड़ा ही होता है।’ ये सुनते ही विक्की ठहाके मारकर हंसने लगे। फिर अंकिता ने कहा, ‘हमारा झगड़ा ही प्यार है भाई।’ लेकिन विक्की ने इसके बाद जो कहा, उसने फैंस को गुस्से से भर दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे कई बार लगता है कि ये प्यार शायद हुआ नहीं था, ये शायद थोपा गया था।’ यह सुनकर अंकिता भी हैरान रह गईं और नाराज नजर आईं।

फैंस ने Vikcy Jain को बताया ‘Red Flag’, Ankita को दी तलाक की सलाह

विक्की जैन (Vicky Jain) के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। एक यूजर ने लिखा, ‘कॉमेडी के नाम पर पत्नी को नीचा दिखाना सही नहीं है।’ दूसरे ने कहा, ‘अंकिता को फेम के लिए यूज किया है, ये लड़का रेड फ्लैग है।’ एक फैन ने लिखा, ‘अंकिता प्यार में अनलकी हैं।’ कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि अब अंकिता को विक्की से तलाक ले लेना चाहिए। वहीं, कई लोग विक्की से माफी मांगने की भी मांग कर रहे हैं।

- Advertisement -

अब यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और देखना होगा कि इस पर अंकिता और विक्की की कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं।

Share This Article
x