MTV Roadies XX Most Expensive Contestant: एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस (MTV Roadies XX Double Cross) की शुरुआत हो चुकी है। इस शो में एल्विश यादव (Elvish Yadav), नेहा धूपिया (Neha Dhupia), रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) गैंग लीडर के तौर पर नजर आ रहे हैं। वहीं, एक ऐसा कंटेस्टेंट भी है जो इस सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी बन गया है।
Bigg Boss 18 खत्म हुआ तो MTV Roadies XX का आगाज हुआ। यह शो 11 जनवरी 2025 से जियो सिनेमा (JioCinema) पर स्ट्रीम हो रहा है। अब तक इसके चार एपिसोड सामने आ चुके हैं, जहां हर गैंग लीडर ने अपनी टीम में कंटेस्टेंट्स को सिलेक्ट कर लिया है। इनमें एक कंटेस्टेंट ऐसा है, जिसकी बोली ने सभी का ध्यान खींचा।
मल्टी-टैलेंटेड योगेश रावत ने दिखाया दम
इस सीजन में एक कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाला लड़का, योगेश रावत (Yogesh Rawat), स्टेज पर आते ही छा गया। उत्तराखंड (Uttarakhand) का यह लड़का मल्टी-टैलेंटेड है। उसने अपनी परफॉर्मेंस में ऐसे मूव्स दिखाए कि गैंग लीडर्स के साथ-साथ होस्ट रणविजय (Rannvijay) भी हैरान रह गए।
एल्विश यादव ने योगेश पर लगाई सबसे बड़ी बोली
शो में हर गैंग लीडर को 10,000 रोडियम दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल कंटेस्टेंट्स को खरीदने के लिए करना होता है। जब योगेश की बारी आई, तो एल्विश यादव ने बिना देर किए पूरे 10,000 रोडियम की बोली लगा दी। इसी के साथ योगेश रावत इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट बन गए। योगेश ने बताया कि वह ब्लैक बेल्ट टाइक्वांडो प्लेयर हैं और अपने टैलेंट के दम पर शो में कुछ अलग करना चाहते हैं।
योगेश के साथ आए कंटेस्टेंट ने मचाई हलचल
योगेश के साथ आए एक अन्य कंटेस्टेंट ने भी अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया, लेकिन वह गैंग लीडर्स को खास प्रभावित नहीं कर सका। हालांकि, उसने एल्विश यादव को अपने तीखे जवाबों से घेर लिया। उसने एल्विश के पुराने विवादों का जिक्र किया, जिससे एल्विश गुस्से में आ गए। उन्होंने उसे चुनौती दी कि अगर कोई उनके नाम पर गलत काम करता है, तो उसका नाम सबके सामने लाया जाए।