टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी Mugdha Chaphekar और Ravish Desai की शादीशुदा जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है। ‘Kumkum Bhagya’ सीरियल में ‘Prachi’ का किरदार निभाकर हर घर में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर अब अपने पति रवीश देसाई से अलग हो रही हैं। रवीश ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि दोनों अब एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ खुलासा
एक्टर Ravish Desai ने अपने Instagram हैंडल से एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने और मुग्धा ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। उन्होंने लिखा, “काफी सोच-विचार के बाद, Mugdha और मैंने पति-पत्नी के रिश्ते से अलग होकर अपनी-अपनी राहें चुनने का फैसला किया है।”
एक साल से थे अलग, अब की पुष्टि
रवीश ने पोस्ट में यह भी खुलासा किया कि वह और मुग्धा पिछले एक साल से अलग रह रहे थे। उन्होंने आगे कहा, “हमने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक खूबसूरत सफर तय किया है, जो हमारी जिंदगी में हमेशा रहेगा। हम अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि कृपया हमें जरूरी प्राइवेसी दें और किसी भी अफवाह या झूठी खबर पर यकीन न करें।”
2016 में की थी शादी
Mugdha Chaphekar और Ravish Desai ने December 2016 में मुंबई में शादी की थी। इनकी जोड़ी को टीवी इंडस्ट्री की परफेक्ट जोड़ियों में गिना जाता था। मगर अब 9 साल बाद इनका रिश्ता टूट गया है।
‘Satrangi Sasural’ के सेट से शुरू हुई थी लव स्टोरी
दोनों की पहली मुलाकात 2014 में टीवी शो Satrangi Sasural के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और फिर प्यार में बदल गईं। दो साल डेट करने के बाद उन्होंने शादी की, लेकिन अब उनकी राहें जुदा हो चुकी हैं।
फैंस को लगा झटका
मुग्धा और रवीश को उनके फैंस एक आदर्श जोड़ी मानते थे। हालांकि सोशल मीडिया पर दोनों लंबे वक्त से साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं कर रहे थे, जिससे कयास लगाए जा रहे थे। अब जब इस अलगाव की पुष्टि हो चुकी है, तो फैंस काफी हैरान और दुखी हैं।
टीवी इंडस्ट्री में यह खबर तेजी से वायरल हो रही है और हर कोई इस पॉपुलर कपल को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहा है।