Naagin 7 First Look: लो जी! आखिरकार आ गई नागिन 7 की पहली झलक

नागिन 7 ताज़ा अपडेट: सोशल मीडिया पर नागिन 7 का एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं।

Rohit Mehta
87 Views
3 Min Read
Finally the first glimpse of Naagin 7 is here

नागिन 7 ताज़ा अपडेट: कलर्स चैनल पर आने वाले 3 से 4 शो के दोबारा वापसी का दर्शक बहुत उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। जैसे कि- बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा और नागिन। “खतरों के खिलाड़ी” अपने नए सीजन के साथ वापस आ चुका है, वहीं बिग बॉस 18 की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है और अब नागिन के सातवें सीजन से जुड़ी डिटेल का इंतजार फैंस कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर नागिन 7 का एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं।

नागिन 7 का फर्स्ट लुक पोस्टर वायरल (Naagin 7 First Look Poster)

नागिन शो बहुत ही जल्द अपनी शानदार कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ रहा है। कलर्स पर आने वाला शो नागिन एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया जाता है। नागिन के अब तक 6 सीजन आ चुके हैं और पूरे के पूरे 6 सीजन सुपर डुपर हिट रह चुके हैं। अब “नागिन” का 7वां सीजन आएगा, जिसके लिए कुछ खास तैयारियां की जा रही हैं।

नागिन 7 (Naagin 7 Start Date) के शुरू होने में अभी कई महीने हैं, लेकिन आए दिन इस शो से जुड़ी कुछ ना कुछ अपडेट सामने आती रहती है। वहीं इसी बीच इंटरनेट की दुनिया में “नागिन 7” का पोस्टर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर दर्शक जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। पोस्टर में आप देख सकते हैं कि एक एक्ट्रेस नजर आ रही है, लेकिन दुपट्टे से उसका चेहरा छिपा हुआ है, सिर्फ आंखें ही दिख रही हैं। पोस्टर के ऊपर नागिन 7 भी लिखा हुआ है।

इस पोस्टर को देख नागिन फैंस खुशी से झूम उठे, और कमेंट कर अपनी उत्सुकता भी जाहिर करने लगे, लेकिन-लेकिन फैंस को बहुत अधिक खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये पोस्टर मेकर्स द्वारा जारी नहीं किया गया है, बल्कि किसी फैन पेज ने पोस्टर को एडिट कर साझा किया है। जी हां! अभी तक नागिन के मेकर्स की ओर से कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, उम्मीद है कि बहुत ही जल्द मेकर्स नागिन पर अपडेट दे सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version