‘Anupama’ में आया नया ट्विस्ट, माही का शक बढ़ा, क्या परिवार मुश्किलों से उबर पाएगा?

By Savitri Mehta - News Writer
1 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

स्टार प्लस (Star Plus) के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में एक बार फिर से रोमांचक मोड़ देखने को मिल रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में प्रेम (Prem) पहले ही परेशानियों में उलझा हुआ था, और अब कहानी में एक अजनबी की एंट्री ने माही (Mahi) का शक और बढ़ा दिया है।

क्या हुआ लेटेस्ट एपिसोड में?

शो के हालिया एपिसोड में दिखाया गया कि प्रेम किसी बड़ी परेशानी में उलझा हुआ है। वहीं माही को अजनबी के कारण कुछ ऐसा आभास होता है, जो पूरे परिवार को संकट में डाल सकता है। कहानी में इस नए ट्विस्ट ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

क्या प्रेम परिवार को इन परेशानियों से बचा पाएगा?

इस अजनबी की एंट्री से माही और प्रेम के रिश्ते में तनाव बढ़ गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रेम किस तरह से इन मुश्किलों से परिवार को बचाता है।

फैंस की प्रतिक्रिया

दर्शकों ने इस नए मोड़ को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने विचार साझा किए हैं। फैंस का कहना है कि शो की कहानी लगातार रोमांचक होती जा रही है और वे यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आगे क्या होने वाला है।

Share This Article
Exit mobile version
x