अरमान और अभिरा की प्रेम कहानी में आएगा नया मोड़, परिवार के बिखरने के कगार पर

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में देखने को मिलेगा दिल टूटने और बदले की आग में जलते रिश्तों का सच

By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

Star Plus के पॉपुलर शो ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ में दर्शकों को अगले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। अरमान (Arman) की जिंदगी में तबाही का मंजर सामने आएगा जब उसे कूड़े में अपनी और अभिरा (Abhira) की फेंकी हुई तस्वीरें मिलती हैं। वहीं अभिरा अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करते हुए अरमान से दूर जाने का फैसला करती है।

मौजूदा ट्रैक में अरमान का दिल टूट चुका है और वह अपनी पत्नी विद्या (Vidya) के लिए अभिरा के करियर को खतरे में डाल चुका है। इस निर्णय के बाद अरमान और अभिरा के रिश्ते में दरार आ जाती है। जहां एक तरफ अभिरा अपने रिश्ते को बचाने के लिए संघर्ष करती है, वहीं दूसरी ओर धोखा खाने के बाद वह अपने करियर पर ध्यान देती है और बिना सवाल किए सब छोड़ देती है।

प्यार में टूटे अरमान और अभिरा

अरमान और अभिरा का तलाक उन्हें बर्बाद कर देता है। हालांकि दोनों आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन दोनों ही अपने फैसलों पर पछताते हैं। अरमान अपनी नफरत और गुस्से को नियंत्रित करने की कोशिश करता है, जबकि अभिरा को धोखा मिलने के बाद गहरा दर्द होता है। अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अरमान अपने और अभिरा के बीच बिताए गए समय को याद कर उसे भूल नहीं पा रहा है। वहीं कोर्ट में अभिरा को अरमान की वजह से बुरा सुनने को मिलता है।

परिवार में मचेगी उथल-पुथल

अभिरा अपने करियर पर ध्यान देने के लिए परिवार से दूर हो जाती है और विभिन्न चुनौतियों का सामना करती है। वह इच्छाशक्ति के साथ आरके (RK) के साथ काम करती है, जिसके कारण अरमान और उसके परिवार में तनाव बढ़ जाता है। इस बीच, चारू (Charu) अभिरा का केस लड़ रही है और संजय बंसल (Sanjay Bansal) यानी अरमान के फूफा, अरमान की तरफ से कोर्ट में आते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या उनका तलाक फाइनल होगा या नहीं।

Share This Article
Exit mobile version
x