Laughter Chefs 2 में Nia Sharma ने बंद की Elvish Yadav की बोलती, Video Viral

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Laughter Chefs 2 का मस्तीभरा झगड़ा, Krushna Abhishek ने ली मजेदार चुटकी

Editorial Team
26 Views
3 Min Read
Nia Sharma Silenced Elvish Yadav In Laughter Chefs 2
(Image Source: Social Media Sites)

कलर्स टीवी का हिट शो Laughter Chefs 2 इन दिनों कॉमेडी के साथ-साथ कंट्रोवर्सी के लिए भी खूब चर्चा में है। अब शो का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें Nia Sharma गुस्से से लाल नजर आ रही हैं और अपने अंदाज में Elvish Yadav को लताड़ते हुए दिख रही हैं। वीडियो में निया का एंग्री अवतार और एल्विश की मासूमियत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

Nia Sharma का फूटा गुस्सा: ‘Ghusa maar ke muh tod dungi’

कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि Nia Sharma गुस्से में चिल्ला रही हैं—“हमारा ब्रेड कौन लेकर गया? मुंह तोड़ दूंगी मैं घूसा मार कर… ए Elvish… तुम्हें क्या लगता है कि मैं तुमसे डर गई हूं ब्रो? मेरी ब्रेड वापस कर। मैंने तुम्हें चोरी करते देखा है।” निया के इस अंदाज ने सबको चौंका दिया।

- Advertisement -

Elvish Yadav की मासूम सफाई और Krushna Abhishek की मजेदार टांग खिंचाई

वीडियो में Elvish Yadav अपनी सफाई में कहते हैं—“मेरी तलाशी ले लो आप।” इसके बाद भी निया शांत नहीं होतीं और दोबारा चिल्लाते हुए कहती हैं—“Elvish, मेरा ब्रेड और बटर वापस दो।” इस पर एल्विश कहते हैं—“आपको बटर भी चाहिए? बटर कहां से लाऊं?” तभी Krushna Abhishek एंट्री लेते हैं और कहते हैं, “अरे कौन कहता है कि एल्विश के आगे कोई बोल सकता है? लड़की आके बोलना शुरू कर दी।” यह सुनकर निया शर्मा हंसने लगती हैं और सेट पर सब हंसी में डूब जाते हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया—“Nia rocked, Elvish shocked!” दूसरे ने लिखा—“वाह, Nia और Elvish की जोड़ी जबरदस्त है।” तीसरे यूजर बोले—“फाइनली Laughter Chefs 2 की जान आ गई।” किसी ने Elvish को “Cute Rao Sahab” कहा तो किसी ने लिखा—“भाई, Elvish और Nia की जोड़ी हिट है।”

- Advertisement -

Laughter Chefs 2 का ये वायरल वीडियो ना सिर्फ मस्ती से भरपूर है बल्कि शो की पॉपुलैरिटी को भी चार चांद लगा रहा है। Nia Sharma और Elvish Yadav की यह मजेदार नोकझोंक फैंस को खूब एंटरटेन कर रही है।

अगर आप भी हंसी का तड़का लेना चाहते हैं, तो Colors TV पर देखना ना भूलें Laughter Chefs 2!

- Advertisement -
Share This Article