बिग बॉस 18 में नजर आएंगे पुराने कंटेस्टेंट, मेकर्स ने Manisha Rani को किया अप्रोच?

मनीषा रानी के साथ पुराने कंटेस्टेंट्स की वापसी, थीम पास्ट, प्रजेंट और फ्यूचर पर आधारित।

By Savitri Mehta - News Writer 3 Views
3 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

टीवी रियलिटी शो Bigg Boss 18 का आगाज हो चुका है और इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार शो की थीम पहले से बिलकुल अलग है, जिससे पुराने और नए कंटेस्टेंट्स दोनों का मेलजोल देखने को मिल सकता है। खबर है कि शो के मेकर्स ने पॉपुलर कंटेस्टेंट Manisha Rani को फिर से अप्रोच किया है, जिनकी बिग बॉस ओटीटी में भी खूब तारीफ हुई थी।

इस बार की थीम: पास्ट, प्रजेंट और फ्यूचर

Bigg Boss 18 की थीम इस बार कुछ खास है। शो में ‘पास्ट, प्रजेंट और फ्यूचर’ का कांसेप्ट लाया जा रहा है, जिसका मतलब है कि दर्शकों को पुराने कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ नए चेहरों का भी तड़का देखने को मिलेगा। बिग बॉस से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स पर यह खबर वायरल हो रही है कि Manisha Rani को शो में शामिल करने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, मनीषा की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनके फैंस इस बात से काफी उत्साहित हैं।

मनीषा रानी की वापसी की खबर

Manisha Rani पहले Bigg Boss OTT में नजर आई थीं, जहां उन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिला था। भले ही वह शो नहीं जीत पाईं, लेकिन उनके क्यूट और मजेदार अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया था। इसके बाद मनीषा ने झलक दिखला जा में अपनी डांसिंग स्किल्स से ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी, और अब वह सोशल मीडिया पर एक पॉपुलर स्टार बन चुकी हैं।

हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ भी कर सकती हैं एंट्री

इस सीजन में और भी कई चर्चित नाम शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hardik Pandya की एक्स वाइफ Natasha Stankovic भी इस बार शो में नजर आ सकती हैं। इसके अलावा, Bigg Boss 17 के विनर Munawar Faruqui की भी वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिससे शो में और भी ज्यादा ड्रामा और एंटरटेनमेंट की उम्मीद है।

शो का टीजर जल्द होगा रिलीज

Salman Khan द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का टीजर जल्द ही रिलीज होने की खबर है। टीजर इसी सप्ताह दर्शकों के सामने आ सकता है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी। इस बार बिग बॉस 18 की हाइप पहले से कहीं ज्यादा है, और टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चाएं तेज होने वाली हैं।

Share This Article
Exit mobile version
x