Parvati Nair Engagement: बिजनेसमैन से गुपचुप सगाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 38 Views
2 Min Read
Parvati Nair Engagement Secret Engagement With Businessman, Pictures Went Viral
(Image Source: Social Media Sites)

Parvati Nair Engagement Photos: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस Parvati Nair जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन Ashrit Ashok संग सीक्रेट सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

गुपचुप हुई सगाई, सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे बधाइयां

फिल्म ’83’ में Ranveer Singh के साथ और ‘The GOAT’ में Vijay Thalapathy के साथ नजर आ चुकीं Parvati Nair की सगाई की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। इंडस्ट्री में आजकल स्टार्स अपनी शादी और सगाई को प्राइवेट रखना पसंद कर रहे हैं, और Parvati Nair ने भी इसी ट्रेंड को फॉलो किया। उनकी सगाई की तस्वीरें सामने आते ही फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

- Advertisement -

बिजनेसमैन Ashrit Ashok संग रचाई सगाई

Parvati Nair ने चेन्नई के बिजनेसमैन Ashrit Ashok से सगाई की है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने लाइट ग्रीन कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी, जिसमें वह बेहद आकर्षक लग रही थीं, वहीं उनके पार्टनर ने भी मैचिंग शेरवानी पहनी थी।

कैप्शन में लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज

अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए Parvati Nair ने लिखा, “दिखावे से भरी इस दुनिया में मुझे मेरा सच्चा प्यार मिल गया है। हर उतार-चढ़ाव में तुमने मेरा साथ दिया, और आज मैं जीवन भर के प्यार, विश्वास और अटूट सपोर्ट के लिए हां कह रही हूं। तुम्हारी पॉजिटिविटी और प्यार के लिए मैं आभारी हूं।”

- Advertisement -

6 फरवरी से शुरू होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन

Parvati Nair ने Times of India से बातचीत में बताया कि उनकी शादी में मलयाली और तेलुगू परंपराओं का मेल होगा, जिसमें खास पकवान भी शामिल होंगे। शादी से पहले की रस्में हल्दी, मेहंदी और संगीत 6 फरवरी से चेन्नई में शुरू होंगी, जबकि शादी के बाद उनका रिसेप्शन केरल में होगा।

Share This Article
x