Hina Khan की Cancer News पर Puneet Superstar का तंज, बोले- “सब ड्रामा है”

2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

Puneet Superstar on Hina Khan Cancer: टीवी एक्ट्रेस Hina Khan इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। वो Cancer जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, और उनके फैंस, टीवी इंडस्ट्री के दोस्त और आम लोग उनका पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच Bigg Boss OTT 2 के एक्स कंटेस्टेंट Puneet Superstar ने उनकी बीमारी पर सवाल उठाते हुए इसे फेक करार दे दिया है।

Puneet Superstar का दावा- Hina Khan की Cancer News झूठी

सोशल मीडिया सेंसेशन Puneet Superstar ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि Hina Khan की Breast Cancer की खबर झूठी है। उन्होंने कहा कि अगर वाकई उन्हें इतनी गंभीर बीमारी होती, तो वो इसे सोशल मीडिया पर पब्लिकली पोस्ट नहीं करतीं।

Puneet Superstar ने Hina Khan पर लगाए गंभीर आरोप

अपने वीडियो में Puneet Superstar ने कहा, “मैं लिखकर दे सकता हूं कि Hina Khan की Cancer वाली दिक्कत सिर्फ एक फेक कंट्रोवर्सी है। एक तरफ वो कह रही हैं कि उन्हें कैंसर है और दूसरी तरफ Bigg Boss में एंट्री की खबरें आ रही हैं। साथ ही, वो अपनी वेब सीरीज का प्रमोशन भी कर रही हैं। ये सब फेक लग रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “Hina Khan की सर्जरी हो रही है, और उसी वक्त वो Clinic Plus का शैंपू भी प्रमोट कर रही हैं। ये सब सिर्फ लाइमलाइट में आने का तरीका लगता है। जिस इंसान को वाकई Cancer होता है, वो इतनी मस्ती से कैसे घूम सकता है?”

Puneet Superstar का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Puneet Superstar के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। उनके फैंस और Hina Khan के समर्थकों के बीच जमकर बहस हो रही है। कुछ लोग Puneet की बातों को सही मान रहे हैं, तो कुछ उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version
x