Celebrity MasterChef: रियलिटी शो Celebrity MasterChef के पांचवें हफ्ते में बड़ा धमाका होने वाला है। Farah Khan ने सेलिब्रिटी कुक्स को बताया कि इस बार शो में पुनर्जन्म (Rebirth) का ट्विस्ट आने वाला है, जिससे सभी कंटेस्टेंट चौंक गए।
Farah Khan के साथ Chef Vikas Khanna और Chef Ranveer Brar द्वारा होस्ट किए जा रहे इस कुकिंग रियलिटी शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि Dipika Kakar ने शो को बीच में ही अलविदा कह दिया है, जबकि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Ayesha Jhulka एलिमिनेट हो चुकी हैं। इस बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मेकर्स ने इशारा किया है कि पांचवें हफ्ते में Celebrity MasterChef में कुछ ऐसा होगा, जो अब तक सिर्फ फिल्मों में देखा गया है – यानी पुनर्जन्म! आखिर यह ट्विस्ट क्या है, चलिए जानते हैं।
Farah Khan ने दिया सरप्राइज
शो के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज़ कर दिया गया है, जिसमें Farah Khan सभी सेलिब्रिटी कुक्स को एक शॉकिंग अनाउंसमेंट देती नजर आ रही हैं। वह कहती हैं, “इस हफ्ते कुछ ऐसा होने वाला है, जो अब तक हमने सिर्फ टीवी शो या मेरी फिल्मों में देखा है… यानी पुनर्जन्म! एक कैरेक्टर की वापसी!” उनकी यह बात सुनकर सभी कंटेस्टेंट हैरान रह जाते हैं।
इसके बाद प्रोमो में दिखाया जाता है कि Farah Khan आगे कहती हैं, “प्लीज वेलकम वो शख्स.. जिसकी डिमांड की कोई हद नहीं है।” जैसे ही कंटेस्टेंट पीछे मुड़कर देखते हैं, उनके चेहरे के हाव-भाव बदल जाते हैं और सभी शॉक्ड रह जाते हैं।
फैंस लगा रहे कयास
Sony LIV के Instagram पेज पर शेयर किए गए इस प्रोमो पर फैंस भी तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यह किसी एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट की वापसी का संकेत है, जिसमें Chandan Prabhakar या Abhijeet Sawant की री-एंट्री हो सकती है। वहीं, कुछ फैंस का मानना है कि यह इम्युनिटी पिन (Immunity Pin) की वापसी का इशारा है।
क्या है इस हफ्ते का पुनर्जन्म?
बता दें कि Farah Khan द्वारा दिया गया Rebirth ट्विस्ट दरअसल किसी कंटेस्टेंट की नहीं, बल्कि Immunity Pin की वापसी से जुड़ा है। शो के पिछले प्रोमो में पहले ही इसका हिंट दिया गया था। दूसरे हफ्ते में Immunity Pin को Dipika Kakar ने जीता था और इसे Black Apron Challenge में खुद को बचाने के लिए इस्तेमाल किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते Immunity Pin किसे मिलता है और यह गेम में क्या नया मोड़ लाता है!