Los Angeles की आग से बचीं Roopal Tyagi, बोलीं- ‘सब कुछ जल गया, दिल दहल गया’

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
1 Min Read
Rupal Tyagi, Who Survived The Los Angeles Fire, Said 'everything Was Burnt'
(Image Source: Social Media Sites)

टीवी एक्ट्रेस रूपल त्यागी (Roopal Tyagi) ने हाल ही में लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में लगी भयावह आग से खुद को सुरक्षित बचाया। उन्होंने इस घटना को बेहद दिल दहला देने वाला बताया। रूपल ने कहा, “घर लौटने से पहले मैं उसी सड़क पर थी जहां आग लगी। वहां का नजारा देखकर मेरा दिल दहल गया। सब कुछ जल चुका था।”

रूपल ने सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने लिखा, “इस तरह की प्राकृतिक आपदा का सामना करना बेहद मुश्किल है। मैंने खुद को और अपने करीबियों को सुरक्षित पाया, लेकिन वहां की स्थिति देखकर बहुत दुख हुआ।”

- Advertisement -

लॉस एंजेलिस में आग लगने की यह घटना कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा चुकी है। रूपल त्यागी, जो सपने सुहाने लड़कपन के (Sapne Suhane Ladakpan Ke) जैसे लोकप्रिय शो में काम कर चुकी हैं, इस हादसे में बाल-बाल बचीं।

Share This Article
x