Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर सलमान खान ने लगाई विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा की क्लास

सलमान खान का गुस्सा, विवियन डीसेना की गलतियों पर जताई नाराजगी, करणवीर मेहरा से की सख्त बात

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 41 Views
2 Min Read
Salman Khan Gave A Lesson To Vivian Dsena And Karanvir Mehra On Weekend Ka Vaar
(Image Source: Social Media Sites)

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने एक बार फिर अपने तेज़ अंदाज से कंटेस्टेंट्स को घेरा। हाल ही में शो से श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) का एविक्शन हुआ था, और अब एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान ने विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को जमकर फटकार लगाई।

इस वीडियो में सलमान खान विवियन डीसेना पर गुस्से में दिखते हैं। वह कहते हैं, “विवियन, क्या तुम्हारे लिए ज्यादा जरूरी था चुम को मनाना और माफी मांगना? तुम उन लोगों को नजरअंदाज कर रहे थे जो पूरे टास्क में तुम्हारे पक्ष में थे। तुम हमेशा सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हो।” सलमान की ये बातें विवियन को कड़ी प्रतिक्रिया देने पर मजबूर करती हैं।

इसी बीच, सलमान खान ने चुम दरांग (Chum Darang) पर भी अपना गुस्सा व्यक्त किया। सलमान ने पूछा, “तुमने लकड़ी को कंधे पर क्यों रखा?” तो चुम दरांग ने जवाब दिया, “वजन बहुत ज्यादा हो गया था।”

यह प्रोमो वीडियो दर्शकों के बीच एक नई हलचल मचाने के लिए तैयार है, क्योंकि अब शो में सिर्फ एक हफ्ता बाकी है और इस दौरान घर में और भी घमासान देखने को मिल सकता है।

Share This Article
Exit mobile version
x