Celebrity MasterChef में दूसरा एलिमिनेशन, तीसरे हफ्ते में कौन हुआ बाहर?

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 13 Views
3 Min Read
Second Elimination In Celebrity Masterchef, Who Got Eliminated In The Third Week
(Image Source: Social Media Sites)

Celebrity MasterChef Elimination: ‘Celebrity MasterChef’ के तीसरे हफ्ते में जबरदस्त टकराव देखने को मिला। ब्लैक एप्रन चैलेंज में शामिल सेलिब्रिटी कुक्स को कड़ा मुकाबला देना पड़ा, लेकिन आखिर में एक कंटेस्टेंट को शो छोड़ना पड़ा। जानिए, इस बार किसका सफर खत्म हुआ…

ब्लैक एप्रन चैलेंज में किसने किया सामना?

SonyLIV के पॉपुलर शो ‘Celebrity MasterChef’ का तीसरा हफ्ता कंटेस्टेंट्स के लिए बेहद कठिन साबित हुआ। इस हफ्ते निक्की तंबोली (Nikki Tamboli), कबिता सिंह (Kabita Singh), राजीव अदातिया (Rajiv Adatia), दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) को ब्लैक एप्रन चैलेंज में उतरना पड़ा। इस बार शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में सेलिब्रिटी शेफ पूजा ढींगरा (Pooja Dhingra) आईं, जिन्होंने कंटेस्टेंट्स को डेजर्ट चैलेंज दिया। सेलेब्स को यह डिश 2 घंटे के अंदर तैयार करनी थी, लेकिन जिसकी डिश सबसे कमजोर रही, उसे शो से बाहर कर दिया गया।

- Advertisement -

ब्लैक एप्रन चैलेंज का फॉर्मेट

‘Celebrity MasterChef’ में ब्लैक एप्रन चैलेंज उन कंटेस्टेंट्स के लिए होता है, जिनकी डिश पूरे हफ्ते सबसे खराब होती है। इस हफ्ते दो टीमें बनाई गई थीं – एक टीम का नेतृत्व फैजल शेख (Faisal Shaikh) ने किया और दूसरी का निक्की तंबोली ने। डबल-ट्रबल चैलेंज में फैजल की टीम विजेता रही, जबकि निक्की की टीम हार गई। इसके बाद निक्की की टीम के सदस्यों राजीव अदातिया, कबिता सिंह, तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और अभिजीत सावंत को ब्लैक एप्रन चैलेंज में जाने का खतरा था। हालांकि, तेजस्वी प्रकाश इस राउंड से बचने में कामयाब रहीं, लेकिन बाकी चारों को इस कठिन मुकाबले से गुजरना पड़ा।

दीपिका कक्कड़ ने बचाई अपनी जगह

ब्लैक एप्रन चैलेंज में पहले से मौजूद दीपिका कक्कड़ ने एक स्मार्ट मूव खेला। समय पर डिश पूरी न कर पाने के कारण उन्होंने इम्यूनिटी पिन का इस्तेमाल किया और खुद को एलिमिनेशन से बचा लिया।

- Advertisement -

सबसे अच्छी और सबसे कमजोर डिश कौन सी थी?

इस हफ्ते ब्लैक एप्रन चैलेंज में निक्की तंबोली और राजीव अदातिया की डिश को जजों फराह खान (Farah Khan), शेफ विकास खन्ना (Vikas Khanna), शेफ रणवीर बरार (Ranveer Brar) और शेफ पूजा ढींगरा ने पसंद किया। वहीं, बॉटम टू में कबिता सिंह और अभिजीत सावंत रहे। आखिरकार कबिता सिंह ने मुकाबला जीत लिया, जबकि अभिजीत सावंत को एलिमिनेट कर दिया गया।

Share This Article
x