तारक मेहता के गिरे टीआरपी: दयाबेन की कमी, एक्टर्स की कॉन्ट्रोवर्सी या कुछ और?

कोविड के बाद गिरे शो के व्यूज, दयाबेन के जाने से फैंस हुए निराश या पुराने एक्टर्स के छोड़ने का असर? प्रोड्यूसर असित मोदी ने इंटरव्यू में दिया दमदार जवाब

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
Taarak Mehta Trp Drop Reason Dayaben Asitmodi Reveals
(Image Source: Social Media Sites)

लंबे समय से दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी शो “Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah” आजकल अपनी गिरती टीआरपी को लेकर सुर्खियों में है। जहां कुछ लोग मानते हैं कि Dayaben यानी Disha Vakani की अनुपस्थिति इसकी बड़ी वजह है, वहीं कुछ का मानना है कि पुराने एक्टर्स के शो छोड़ने से दर्शकों की रुचि कम हुई है। अब खुद शो के प्रोड्यूसर Asit Kumarr Modi ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में असित मोदी ने माना कि COVID-19 pandemic के बाद से शो के views में गिरावट देखने को मिली है। उन्होंने कहा, “Pandemic के बाद से लोगों की जीवनशैली में बड़ा बदलाव आया है। OTT platforms का क्रेज भी बढ़ा है। पहले जो दर्शक TV पर शो देखते थे, अब वो मोबाइल और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर चले गए हैं।”

- Advertisement -

Dayaben की गैरमौजूदगी को लेकर उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि दर्शकों को Daya बहुत पसंद थी, और उसकी कमी महसूस होती है। लेकिन हमारा मकसद है कि हम शो को लगातार entertaining बनाए रखें।”

असित मोदी ने उन controversies पर भी बात की जो हाल ही में कुछ पुराने एक्टर्स द्वारा उठाई गई थीं। उन्होंने कहा, “हर किसी को अपने अनुभव साझा करने का अधिकार है, लेकिन हम सेट पर सभी को सम्मान देने की कोशिश करते हैं। अगर किसी को कोई दिक्कत हुई, तो हम उस पर काम करते हैं।”

- Advertisement -

उन्होंने आगे कहा कि आज भी शो का loyal fanbase मौजूद है और नए characters भी धीरे-धीरे दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।

Share This Article