TV की सबसे महंगी एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ बनाई 1300 करोड़ की कंपनी, Bigg Boss फेम ने ऐसे किया बिजनेस में धमाका

Aashka Goradia Success Story: टीवी की दुनिया छोड़ इस एक्ट्रेस ने बनाया अपना साम्राज्य, करोड़ों की मालिक बनीं

By Savitri Mehta - News Writer 104 Views
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

टीवी इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ने अपना नाम बनाया, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री को छोड़कर बिजनेस की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया। ऐसी ही एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एक्टिंग से संन्यास लेकर करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी। एक वक्त पर टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल रही यह अदाकारा Salman Khan के शो Bigg Boss में भी नजर आ चुकी हैं।

करियर के पीक पर लिया बड़ा फैसला

इस एक्ट्रेस ने ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’, ‘Kkusum’, ‘Naagin’, ‘Nach Baliye’ और ‘Daayan’ जैसे हिट शोज में दमदार एक्टिंग की। अपने करियर के पीक पर पहुंचकर, जब उन्हें इंडस्ट्री में सब कुछ मिल चुका था, तब उन्होंने एक चौंकाने वाला फैसला लिया और एक्टिंग को अलविदा कह दिया।

RENEE Cosmetics की सक्सेस स्टोरी

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि Aashka Goradia हैं। साल 2019 में शो ‘Daayan’ के बाद उन्होंने एक्टिंग से संन्यास की घोषणा की और बिजनेस वर्ल्ड में कदम रखा। उन्होंने अपना खुद का कॉस्मेटिक ब्रांड RENEE Cosmetics लॉन्च किया, जो देखते ही देखते भारत का टॉप ब्रांड बन गया। आज इस ब्रांड को बड़े-बड़े सेलेब्स प्रमोट करते हैं और इसके प्रोडक्ट्स मार्केट में धूम मचा रहे हैं।

1300 करोड़ की मालकिन बनीं आशका गोराडिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2024 में RENEE Cosmetics की मार्केट वैल्यू करीब 155 मिलियन डॉलर (1300 करोड़ रुपये) पहुंच चुकी है। आशका का कहना है कि बिजनेस उनके खून में था और उन्होंने अपने सपनों को हकीकत में बदल दिया। उनका मानना है कि एक्टिंग उनके लिए बस एक मौका था, लेकिन असली पैशन बिजनेस ही था।

आशका गोराडिया की यह सक्सेस स्टोरी उन लोगों के लिए एक प्रेरणा है, जो अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर कुछ बड़ा करने की हिम्मत रखते हैं।

Share This Article
Exit mobile version
x