Naagin 7 में Priyanka Chahar Choudhary होंगी या नहीं? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Priyanka Chahar Choudhary on Naagin 7: क्या एकता कपूर की नई नागिन बनेंगी प्रियंका? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 17 Views
3 Min Read
Whether Priyanka Chahar Chaudhary Will Be In Naagin 7 Or Not, The Actress Herself Revealed
(Image Source: Social Media Sites)

Priyanka Chahar Choudhary on Naagin 7: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो Naagin 7 को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है। कई एक्ट्रेसेस के नाम इस शो के लिए सामने आ चुके हैं, जिनमें Priyanka Chahar Choudhary, Isha Malviya और Chahat Pandey जैसी एक्ट्रेसेस शामिल हैं। लेकिन अब प्रियंका चाहर चौधरी ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि क्या वह वाकई में इस शो का हिस्सा हैं या नहीं।

Priyanka Chahar Choudhary ने इंस्टाग्राम पर दिया जवाब

प्रियंका चाहर चौधरी ने हाल ही में अपनी Instagram Story पर एक पोस्ट शेयर किया, जिससे फैंस की उम्मीदें टूट सकती हैं। उन्होंने लिखा,
“अफवाहें? हां, मैंने देखा। उत्साहित? हां, बिल्कुल, झूठ नहीं बोलूंगी। मुझे मजा आया! लेकिन सच बताऊं? मैं नागिन नहीं हूं। अब जब ये क्लियर हो गया, तो कुछ और दिलचस्प खबरों पर ध्यान दीजिए।”

- Advertisement -

प्रियंका की इस पोस्ट के बाद साफ हो गया कि वह Naagin 7 का हिस्सा नहीं हैं।

Naagin 7 की कास्टिंग शुरू!

हाल ही में Ekta Kapoor ने अपने Social Media पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह कहती नजर आईं कि शो की स्टारकास्ट को लेकर चर्चा जारी है। उन्होंने कहा था कि “नागिन कौन बनेगी, ये सिर्फ मेरी टीम को पता है!”

- Advertisement -

Vivian Dsena का नाम भी चर्चा में

Filmibeat की रिपोर्ट के अनुसार, शो के लिए कास्टिंग और स्क्रिप्टिंग का काम शुरू हो चुका है। शुरुआत में Vivian Dsena और Isha Malviya के नाम लीड रोल के लिए चर्चा में थे। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन चैनल Vivian Dsena को नागराज के किरदार के लिए कास्ट करने पर विचार कर रहा है।

Vivian Dsena इस समय Bigg Boss 18 की पॉपुलैरिटी का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने Madhubala, Shakti, Khatron Ke Khiladi, Jhalak Dikhhla Jaa, Sirf Tum जैसे शोज में काम किया है। वहीं, Priyanka Chahar Choudhary भी चैनल की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने Udaariyaan और Bigg Boss में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाई।

- Advertisement -

अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ, तो फैंस को Vivian Dsena और Isha Malviya की जोड़ी Naagin 7 में देखने को मिल सकती है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Share This Article
x