बिग बॉस 18 का ऑफर क्यों ठुकराया Devi Chitralekha ने? जानें सोशल मीडिया फेम पर उनका जवाब

Devi Chitralekha: कथावाचक देवी चित्रलेखा अपने विचारों और सुरीली वाणी से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने Bigg Boss 18 के ऑफर को ठुकराने और सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता के बारे में खुलकर बात की है।

Editorial Team
2 Min Read
Why Did Devi Chitralekha Reject The Offer Of Bigg Boss 18
(Image Source: Social Media Sites)

Devi Chitralekha: देवी चित्रलेखा बेहद कम उम्र में सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं। उनकी कथाएं टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खूब देखी और सुनी जाती हैं। जब उनसे Bigg Boss 18 के ऑफर पर प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने साफ-साफ मना करने के पीछे की वजह बताई।

बिग बॉस 18 के ऑफर को क्यों ठुकराया?

देवी चित्रलेखा ने बताया कि उनके लिए सोशल मीडिया का उद्देश्य धर्म और समाज सेवा तक सीमित है। जब उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के बावजूद उन्होंने Bigg Boss का ऑफर क्यों ठुकराया, तो उन्होंने कहा, “मैं अपनी पर्सनालिटी को उस शो में फिट नहीं पाती। मेरे जीवन में दो चीजें हैं – टू-डू और डोंट-डू। चाहे कितना भी बड़ा ऑफर हो, अगर वह मेरे विचारों और सीमाओं से बाहर है, तो मैं उसे स्वीकार नहीं करूंगी।”

- Advertisement -

धर्म और समाज के लिए सोशल मीडिया का उपयोग

चित्रलेखा का मानना है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सावधानी बरतनी जरूरी है। उन्होंने कहा, “हमारा काम धर्म का प्रचार करना है। मैं किसी भी ऐसी चीज को नहीं करती, जो मेरे उद्देश्य से मेल न खाती हो।”

कथावाचक Devi Chitralekha की स्पष्ट सोच

देवी चित्रलेखा ने अपनी जिंदगी में एक स्पष्ट रेखा खींच रखी है। उन्होंने कहा, “हम धर्म का प्रचार करते हैं, राजनीति या व्यक्तिगत प्रचार से हमें कोई मतलब नहीं। हमारा उद्देश्य समाज और धर्म के लिए सही संदेश देना है, न कि वायरल होना।”

- Advertisement -

कथाओं के लिए नहीं लेतीं व्यक्तिगत फीस

Devi Chitralekha ने पैसों के सवाल पर कहा कि वे कभी भी कथा के लिए आयोजकों से फीस नहीं लेतीं। हालांकि, इवेंट्स में लाइटिंग, कैमरे और टीम के अन्य खर्चों को कवर करने के लिए भुगतान किया जाता है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम में 25-30 लोग काम करते हैं, जो कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं को संभालते हैं। इन लोगों के काम और करियर को सपोर्ट करने के लिए ही चार्ज किया जाता है।

Share This Article
x